सुविधाएं

केन्द्रीय अनुसंधान सुविधाएं:

  भा.प्रौ.सं.रोपड़ ने अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद में काफी निवेश किया है,जो संकाय सदस्यों के लिए अनुसंधान के लिए बड़े पैमाने पर उपयोग में लाए जा रहे है।  वे केन्द्रीय अनुसंधान सुविधाओं की छतरी के नीचे स्थित है। विभिन्न विभागों के अनुसंधानकर्ताओं के द्वारा भी इन सुविधाओं का उपयोग किया जाता है।

 

वर्तमान में केन्द्रीय सुविधा के अंतर्गत के उपकरण हैः-

 Ø  एक्सआरडी

Ø  एसईएम

Ø  एसपीएम

Ø  एमएमआर

Ø  नैनोइंडेन्टर

Ø  यूवी-वीस स्पेक्ट्रोमीटर

Ø  सिंगल क्रिस्टल एक्सआरडी

Ø  सरफेस एरिया एनालाइजर

Ø  एसएफजी स्पक्ट्रोमीटर

Ø  हाय परफोरमेंस कंप्यूटींग आदी

 

हमारे रासायनिक अभियांत्रिकी विभाग ने भी विभाग में अनुसंधान कार्य की सुविधाओं के लिए अत्याधुनिक उपकरण खरीदने के लिए पहल की है।