नराकास गतिविधियां
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रुपनगर की बैठक में संस्थान पदाधिकारियों की सहभागिता
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रुपनगर की वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम
अर्धवार्षिक बैठक दिनांक 08 मई, 2024 को संपन्न हुई। इस बैठक में नराकास रुपनगर
के अंतर्गत आनेवाले सभी बैंक, उपक्रमों एवं संस्थानों के पदाधिकारियों /
कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
इस बैठक में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ की ओर से डॉ. दिनेश के.एस.
(कार्यवाहक कुलसचिव), श्री विपिन कुमार (हिंदी अधिकारी) तथा डॉ. गिरीश
प्रमोदराव कठाणें (वरिष्ठ हिंदी अनुवाद अधिकारी) ने सहभागिता ली। इस अवसर पर
उपस्थित सभी बैंक, उपक्रमों एवं संस्थानों के पदाधिकारियों / कर्मचारियों को
अपने-अपने संस्थानों में राजभाषा हिंदी के समुचित विकास की दिशा में कार्य करने
हेतु आवश्यक कदम उठाने पर अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में मार्गदर्शक के रुप
में उप निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार श्री कुमार पाल शर्मा
जी ने सभी उपस्थितों को राजभाषा हिंदी के सफल कार्यान्वयन हेतु अमूल्य
मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर श्री मनिष त्रिपाठी, अध्यक्ष, नराकास
रुपनगर तथा श्री प्रदीप चतुर्वेदी, सदस्य सचिव नराकास ने भी सभी के साथ अपने
विचार व्यक्त करते हुए नराकास रुपनगर के सदस्य कार्यालयों द्वारा राजभाषा हिंदी
में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

श्री कुमार पाल शर्मा, उप निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय उपस्थितों को
मार्गदर्शन करते हुए

श्री मनिष त्रिपाठी, अध्यक्ष, नराकास रुपनगर उपस्थितों के साथ अपने विचार
साझा करते हुए

श्री प्रदीप चतुर्वेदी, सदस्य सचिव, नराकास रुपनगर नराकास रुपनगर की
गतिविधियों का प्रतिवेदन साझा करते हुए

सदस्य कार्यालयों से पधारे अधिकारी, कर्मचारीगण
इस अवसर पर नराकास रुपनगर द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। दिनांक 04 मार्च 2024 को नराकास रुपनगर के अंतर्गत नाइलिट रुपनगर द्वारा आयोजित हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा दिनांक 06मार्च 2024 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ द्वारा आयोजित मातृभाषा में गीत गायन प्रतियोगिता में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ की संकाय सदस्य डॉ. रवि कांत को हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तथा श्री अंशु वैद को मातृभाषा में गीत गायन प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

दिनांक 04 मार्च 2024 को नाइलिट, रुपनगर द्वारा आयोजित हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के संकाय सदस्य डॉ. रवि कांत को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। (डॉ. रवि कांत की अनुपस्थिति में डॉ. गिरीश पुरस्कार प्राप्त करते हुए)

दिनांक 06 मार्च 2024 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ द्वारा आयोजित मातृभाषा में गीत गायन प्रतियोगिता में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के स्टाफ सदस्य श्री अंशु वैद कोद्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
नराकास प्रतियोगिताः आनलाइन हिंदी चलचित्र आधारित प्रतियोगिता में संस्थान सदस्यों की सहभागिता
यूनियन बैंक आफ इंडिया द्वारा नराकास रुपनगर के संयुक्त तत्वावधान नराकास रुपनगर के सदस्य कार्यालयों के लिए आनलाइन माध्यम से हिंदी चलचित्र आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिनांक 06 जून, 2024 को आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में नराकास रुपनगर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न संस्थान/कार्यालय/बैंक आदि के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता ली। इस प्रतियोगिता प्रतिभागियों को हिंदी चलचित्र (हिंदी फिल्मों) से आधारित प्रश्न दिए गए, उक्त प्रश्न के चार उत्तर भी दिए गए। प्रतिभागी को चार उत्तर में से एक सही उत्तर का चयन करना था।
इस प्रतियोगिता में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ के कुल 13 अधिकारी/कर्मचारी सदस्यों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। भा.प्रौ.सं. रोपड़ से श्री देवेन्द्र कुमार (कनि. प्रयोगशाला सहायक, विद्यु. अभि.), सुश्री परवीन कौर (कनि. सहायक, स्थापना अनुभाग), सुश्री भावना भाटिया (कनि. सहायक, स्थापना अनुभाग), श्री अश्वनी दागर (कनि. प्रयोगशाला सहायक, जैव-चिकित्सा अभि. विभाग), श्री कुन्दन कुमार (कनिष्ठ सहायक, विद्युत अभि. विभाग), श्री अरुण सोनी (कनि. प्रयोगशाला सहायक, सिविल अभि. विभाग), सुश्री मनदीप कौर (कनिष्ठ सहायक, स्थापना अनुभाग), डॉ. रवी मोहन प्रसाद (सहायक आचार्य, धातुकी एवं पदार्थ अभि. विभाग), सुश्री स्वाति शर्मा (कनि. प्रयोगशाला सहायक, रासायनिक अभि. विभाग), लेफ्टिनेन्ट कमांडर अंकुर भारद्वाज (सुरक्षा अधिकारी), सुश्री रमनप्रीत कौर (कनि. प्रयोगशाला सहायक, कंप्यू. विज्ञा. एवं अभि. विभाग), सुश्री गार्गी (सहायक छात्र परामर्शदाता) तथा सुश्री पूनम रानी (कनिष्ठ अधीक्षक, स्थापना अनुभाग) ने सहभागिता सुनिश्चित की।
नराकास प्रतियोगिताः हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में संस्थान सदस्यों की सहभागिता
यूको बैंक द्वारा नराकास रुपनगर के संयुक्त तत्वावधान नराकास रुपनगर के सदस्य कार्यालयों के लिए हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय “विश्वपटल पर हिंदी भाषा के प्रचार में उन्नत तकनीकी टूल्स का योगदान” था। इस प्रतियोगिता की नियमावली के अनुसार नराकास रुपनगर के प्रत्येक सदस्य कार्यालयों से अधिकतम 02 सदस्य प्रतिभागिता ले सकते थे। इच्छुक सदस्यों को दिनांक 16 सितंबर, 2024 तक अपनी निबंध की प्रविष्टि यूको बैंक को भेजनी थी। अन्य नियमों में एक नियम 1000 शब्दों की थी तथा निबंध यूनिकोड में टंकित होने का नियम था।
यूको बैंक द्वारा आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में नराकास रुपनगर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न संस्थान/कार्यालय/बैंक आदि के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता ली। इस प्रतियोगिता सभी प्रतिभागियों ने अपने उत्तम लेखन कौशल का परिचय दिया।
इस प्रतियोगिता में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ से 02 सदस्यों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। भा.प्रौ.सं. रोपड़ से श्री देवेन्द्र कुमार (कनि. प्रयोगशाला सहायक, विद्यु. अभि.) और डॉ. रवि कांत (सहायक आचार्य, यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग) ने सहभागिता सुनिश्चित की।
नराकास प्रतियोगिताः आनलाइन हिंदी व्याकरण ज्ञान एवं हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता में संस्थान सदस्यों की सहभागिता
यूनियन बैंक आफ इंडिया द्वारा नराकास रुपनगर के संयुक्त तत्वावधान नराकास रुपनगर के सदस्य कार्यालयों के लिए आनलाइन माध्यम से हिंदी व्याकरण ज्ञान एवं हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिनांक 23 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में नराकास रुपनगर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न संस्थान/कार्यालय/बैंक आदि के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता ली। इस प्रतियोगिता प्रतिभागियों को हिंदी व्याकरण आधारित तथा हिंदी ज्ञान से संबधित प्रश्न दिए गए, उक्त प्रश्न के चार उत्तर भी दिए गए। प्रतिभागी को चार उत्तर में से एक सही उत्तर का चयन करना था।
इस प्रतियोगिता में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ के कुल 05 अधिकारी/कर्मचारी सदस्यों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। भा.प्रौ.सं. रोपड़ से श्री देवेन्द्र कुमार (कनि. प्रयोगशाला सहायक, विद्यु. अभि.), श्री कुन्दन कुमार (कनिष्ठ सहायक, विद्युत अभि. विभाग), सुश्री स्वाति शर्मा (कनि. प्रयोगशाला सहायक, रासायनिक अभि. विभाग), डॉ. रवि कांत (सहायक आचार्य, यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग), श्री मोहन सिंह जगरवाल (कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक, भौतिक विज्ञान विभाग) ने सहभागिता सुनिश्चित की।
नराकास प्रतियोगिताः हिंदी कहानी लेखन प्रतियोगिता में संस्थान सदस्यों की सहभागिता
नाइलिट, रुपनगर द्वारा नराकास रुपनगर के संयुक्त तत्वावधान नराकास रुपनगर के सदस्य कार्यालयों के लिए हिंदी कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कहानी लेखन प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागियों को कहानी की आरंभिक रुपरेखा साझा की गई तथा प्रतिभागियों को इस रुपरेखा को केंद्र में रखते हुए आरंभ की गई कहानी को पूर्ण करना था। इस प्रतियोगिता की नियमावली के अनुसार नराकास रुपनगर के प्रत्येक सदस्य कार्यालयों से अधिकतम 02 सदस्य प्रतिभागिता ले सकते थे। इच्छुक सदस्यों को दिनांक 25 सितंबर, 2024 तक अपनी कहानी की प्रविष्टि नाइलिट, रुपनगर को भेजनी थी। अन्य नियमों में एक नियम कहानी की शब्दों की सीमा 500-800 शब्द थी।
यूको बैंक द्वारा आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में नराकास रुपनगर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न संस्थान/कार्यालय/बैंक आदि के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता ली। इस प्रतियोगिता सभी प्रतिभागियों ने अपने उत्तम रचनात्मक लेखन कौशल का परिचय दिया।
इस प्रतियोगिता में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ से 03 सदस्यों का नामांकन कहानी की प्रविष्टि के साथ प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल द्वारा प्राप्त कुल 03 कहानी में से 02 कहानियों को नराकास रुपनगर को प्रेषित करने हेतु चयनित किया। हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा भा.प्रौ.सं. रोपड़ से श्री देवेन्द्र कुमार (कनि. प्रयोगशाला सहायक, विद्यु. अभि.) और सुश्री स्वाति शर्मा (कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक, रासायनिक अभियांत्रिकी विभाग) की प्रविष्टि नाइलिट रुपनगर को प्रेषित कर उक्त प्रतियोगिता में संस्थान की सहभागिता सुनिश्चित की गई।
नराकास प्रतियोगिताः हिंदी शब्द ज्ञान प्रतियोगिता में संस्थान सदस्यों की सहभागिता
एन.एफ.एल. नंगल इकाई द्वारा नराकास रुपनगर के संयुक्त तत्वावधान नराकास रुपनगर के सदस्य कार्यालयों के लिए आनलाइन माध्यम से हिंदी शब्द ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिनांक 18 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में नराकास रुपनगर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न संस्थान/कार्यालय/बैंक आदि के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता ली। इस प्रतियोगिता प्रतिभागियों को सरकारी कामकाज में प्रयुक्त होनेवाले अंग्रेजी शब्दों को प्रश्न के रुप में दिए गए थे जिसका उन्हें हिंदी शब्द लिखना था। कुल 25 अंग्रेजी शब्दों के हिंदी उत्तर 15 मिनट के भीतर प्रतिभागियों से देने की अपेक्षा की गई थी।
इस प्रतियोगिता में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ के कुल 02 कर्मचारी सदस्यों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। भा.प्रौ.सं. रोपड़ से श्री देवेन्द्र कुमार (कनि. प्रयोगशाला सहायक, विद्यु. अभि.), सुश्री समिता सैनी (वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक, रसायन विज्ञान विभाग) ने सहभागिता सुनिश्चित की।
नराकास प्रतियोगिताः आई.आई.टी. रोपड़ द्वारा हिंदी कहानी पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
नराकास रुपनगर की बैठकों में लिए गए निर्णयों के अनुसरण में भा.प्रौ.सं. रोपड़ ने दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को नराकास रुपनगर के सभी सदस्य कार्यालयों के लिए हिंदी कहानी पाठ प्रतियोगिता आयोजन किया।
कहानी पाठ प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी संस्थानों के साथ प्रतियोगिता से संबंधित दिशा-निर्देश साझा किए गए जैसे कि इच्छुक प्रतिभागी 5 तथा अधिकतम 6 मिनट में लघु कहानी का पाठ कर सकता है, लघु कहानी स्वरचित अथवा किसी अन्य की भी हो सकती है। प्रतियोगिता के मूल्यांकन के मानक लघु कहानी का चयन, समय-सीमा के भीतर पाठ, कहानी की गुणवत्ता, शब्दों का उच्चारण, कहानी पाठ की शैली आदि होंगे। इस प्रतियोगिता हेतु प्रत्येक सदस्य कार्यालय से अधिकतम 02 सदस्यों का नामांकन अपेक्षित था। इच्छुक सदस्यों को दिनांक 15 अक्टूबर, 2024 तक अपनी अपना नामांकन भा.प्रौ.सं. रोपड़ को सूचित करना था।
इस प्रतियोगिता को नराकास रुपनगर के सदस्य कार्यालयों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। कई कार्यालयों ने प्रतिभागी के रुप में तो कुछ कार्यालयों ने दर्शक/श्रोता के रुप में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस प्रतियोगिता में भा.प्रौ.सं. रोपड़ से श्री देवेन्द्र कुमार (कनि. प्रयोगशाला सहायक, विद्युत अभि.) तथा श्रीमती निशी शर्मा (सहायक कुलसचिव, अनु. एवं विका.) ने कहानी पाठ किया। साथ ही, नाइलिट, यूको बैंक, पीएम श्री जवाहर विद्यालय आदि कार्यालयों के कर्मचारियों ने प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। कहानी पाठ प्रतियोगिता नराकास रुपनगर के अंतर्गत पहली बार आयोजित की गई जिसे सभी ने सराहा।
इस प्रतियोगिता हेतु परीक्षक पैनल के रुप में आचार्य अनुपम अग्रवाल और श्री विपिन कुमार, हिंदी अधिकारी का सानिध्य प्राप्त हुआ।
वित्तीय वर्ष 2024-25 की नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रुपनगर की द्वितीय बैठक में सहभागिता एवं पुरस्कार वितरण
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रुपनगर की वित्तीय वर्ष 2024-25 की द्वितीय अर्धवार्षिक बैठक दिनांक 22 अक्टूबर, 2024 को संपन्न हुई। यह बैठक केंद्रीय विद्यालय आई. आई. टी. रोपड़ के सभागार कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में नराकास रुपनगर के अंतर्गत आनेवाले सभी बैंक, उपक्रमों एवं संस्थानों के पदाधिकारियों / कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। ।
इस बैठक में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ की ओर से श्री अमोद कान्हेरे (सहायक कुलसचिव) और डॉ. गिरीश प्रमोदराव कठाणें (वरिष्ठ हिंदी अनुवाद अधिकारी) ने सहभागिता ली। इस बैठक में नराकास रुपनगर के सभी बैंक/संस्थान आदि द्वारा प्राप्त अर्धवार्षिक रिपोर्ट का मूल्यांकन श्री कुमार पाल शर्मा, उप निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया। श्री कुमार पाल शर्मा जी ने नराकास रुपनगर के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालयों द्वारा किए जा रहे राजभाषा हिंदी के कार्यों की प्रशंसा एवं सराहना की। साथ ही, इन कार्यों को आगे ले जाते हुए किस प्रकार से राजभाषा हिंदी का पूर्ण अनुपालन अपने-अपने संस्थान में किया जा सकता है इस पर विचार साझा किए।
श्री कुमार पाल शर्मा, उप निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय उपस्थितों को मार्गदर्शन करते हुए
सदस्य कार्यालयों से पधारे अधिकारी, कर्मचारीगण
इस बैठक का संचालन नराकास रुपनगर के सदस्य सचिव श्री प्रदीप चतुर्वेदी ने किया। वहीं श्री मनिष त्रिपाठी, अध्यक्ष नराकास तथा केंद्रीय विद्यालय आई.आई.टी. रोपड़ के प्रचार्य महोदय ने भी इस बैठक में अपने विचार सभी के साथ साझा किए।
इस अवसर पर नराकास रुपनगर द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। दिनांक 16 जून 2024 को नराकास रुपनगर के अंतर्गत यूनियन बैंक आफ इंडिया द्वारा आयोजित हिंदी चलचित्र आधारित प्रतियोगिता में आई.आई.टी. रोपड़ की कर्मचारी सदस्या सुश्री गार्गी को प्रथम पुरस्कार तथा श्री अंकुर भारद्वाज को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिनांक 16 सितंबर 2024 को यूको बैंक द्वारा नराकास रुपनगर के सदस्य कार्यालयों के लिए आयोजित हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में आई.आई.टी. रोपड़ के संकाय सदस्य डॉ. रवि कांत को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिनांक 23 सितंबर 2024 को यूनियन बैंक आफ इंडिया द्वारा आयोजित आनलाइन हिंदी व्याकरण ज्ञान एवं हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता के लिए आई.आई.टी. रोपड़ के कर्मचारी सदस्य श्री मोहन सिंह जगरवाल को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं दिनांक 25 सितंबर 2024 को नाइलिट रुपनगर द्वारा आयोजित स्वरचित हिंदी कहानी लेखन प्रतियोगिता के लिए आई.आई.टी. रोपड़ की कर्मचारी सदस्या सुश्री स्वाति शर्मा को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सुश्री गार्गी को चलचित्र प्रतियोगिता हेतु प्रथम पुरस्कार
श्री अंकुर भारद्वाज को चलचित्र प्रतियोगिता हेतु द्वितीय पुरस्कार
डॉ. रवि कांत को निबंध प्रतियोगिता हेतु प्रथम पुरस्कार
सुश्री स्वाति शर्मा को कहानी लेखन प्रति. हेतु प्रथम पुरस्कार
श्री मोहन जगरवाल को हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार
नराकास की बैठक को समापन की ओर ले जाते हुए नराकास रुपनगर के सदस्य सचिव श्री प्रदीप चतुर्वेदी जी ने सभी विजेताओं का अभिनंदन किया और सभी सभी कार्यालयों से अपील की कि वे अपने-अपने कार्यालयों द्वारा नराकास रुपनगर के सदस्य कार्यालयों के लिए प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु आगे आए।


वित्तीय वर्ष 2024-25 की नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रुपनगर की द्वितीय बैठक में सहभागिता एवं पुरस्कार वितरण
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रुपनगर की वित्तीय वर्ष 2024-25 की द्वितीय अर्धवार्षिक बैठक दिनांक 22 अक्टूबर, 2024 को संपन्न हुई। यह बैठक केंद्रीय विद्यालय आई. आई. टी. रोपड़ के सभागार कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में नराकास रुपनगर के अंतर्गत आनेवाले सभी बैंक, उपक्रमों एवं संस्थानों के पदाधिकारियों / कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। ।
इस बैठक में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ की ओर से श्री अमोद कान्हेरे (सहायक कुलसचिव) और डॉ. गिरीश प्रमोदराव कठाणें (वरिष्ठ हिंदी अनुवाद अधिकारी) ने सहभागिता ली। इस बैठक में नराकास रुपनगर के सभी बैंक/संस्थान आदि द्वारा प्राप्त अर्धवार्षिक रिपोर्ट का मूल्यांकन श्री कुमार पाल शर्मा, उप निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया। श्री कुमार पाल शर्मा जी ने नराकास रुपनगर के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालयों द्वारा किए जा रहे राजभाषा हिंदी के कार्यों की प्रशंसा एवं सराहना की। साथ ही, इन कार्यों को आगे ले जाते हुए किस प्रकार से राजभाषा हिंदी का पूर्ण अनुपालन अपने-अपने संस्थान में किया जा सकता है इस पर विचार साझा किए।

श्री कुमार पाल शर्मा, उप निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय उपस्थितों को मार्गदर्शन करते हुए

सदस्य कार्यालयों से पधारे अधिकारी, कर्मचारीगण
इस बैठक का संचालन नराकास रुपनगर के सदस्य सचिव श्री प्रदीप चतुर्वेदी ने किया। वहीं श्री मनिष त्रिपाठी, अध्यक्ष नराकास तथा केंद्रीय विद्यालय आई.आई.टी. रोपड़ के प्रचार्य महोदय ने भी इस बैठक में अपने विचार सभी के साथ साझा किए।
इस अवसर पर नराकास रुपनगर द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। दिनांक 16 जून 2024 को नराकास रुपनगर के अंतर्गत यूनियन बैंक आफ इंडिया द्वारा आयोजित हिंदी चलचित्र आधारित प्रतियोगिता में आई.आई.टी. रोपड़ की कर्मचारी सदस्या सुश्री गार्गी को प्रथम पुरस्कार तथा श्री अंकुर भारद्वाज को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिनांक 16 सितंबर 2024 को यूको बैंक द्वारा नराकास रुपनगर के सदस्य कार्यालयों के लिए आयोजित हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में आई.आई.टी. रोपड़ के संकाय सदस्य डॉ. रवि कांत को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिनांक 23 सितंबर 2024 को यूनियन बैंक आफ इंडिया द्वारा आयोजित आनलाइन हिंदी व्याकरण ज्ञान एवं हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता के लिए आई.आई.टी. रोपड़ के कर्मचारी सदस्य श्री मोहन सिंह जगरवाल को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं दिनांक 25 सितंबर 2024 को नाइलिट रुपनगर द्वारा आयोजित स्वरचित हिंदी कहानी लेखन प्रतियोगिता के लिए आई.आई.टी. रोपड़ की कर्मचारी सदस्या सुश्री स्वाति शर्मा को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सुश्री गार्गी को चलचित्र प्रतियोगिता हेतु प्रथम पुरस्कार

श्री अंकुर भारद्वाज को चलचित्र प्रतियोगिता हेतु द्वितीय पुरस्कार

डॉ. रवि कांत को निबंध प्रतियोगिता हेतु प्रथम पुरस्कार

सुश्री स्वाति शर्मा को कहानी लेखन प्रति. हेतु प्रथम पुरस्कार
