छात्र सेवाएँ

नेतृत्व गुणवत्ता, चिंतनशैली, प्रबंधन, संवादशीलता तथा सृजनात्मक निपुणता से युक्‍त छात्रों में आत्मविश्‍वास बढ़ाने की दृष्टि से संस्थान विभिन्न परिषदों में सदस्य के रूप में छात्र प्रतिनिधित्व के चुनाव पर बल देता है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की परंपरा को ध्यान में रखते हुए, यह पहल छात्र समुदाय को जिम्मेदार तरीके से अपनी स्वायतत्ता का उपयोग करने का अवसर प्रदान करती है। इसे प्रभावी बनाने की दृष्टि से, संस्थान के स्थापित चार्टर के अनुसार छात्र समुदाय के निम्नलिखित चुने गए सचिवों को मान्यता प्रदान की गई है – संस्कृति, खेल-कूद, रख-रखाव तथा भोजन संबंधी क्रियाकलापों के लिए प्रत्येक सचिव है। महासचिव, छात्रों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न क्रियाकलापों का समन्वय एवं नेतृत्व करते हैं। प्रत्येक सचिव छात्रों के समूह के समन्वयन के साथ विशिष्ट क्षेत्र में पहल करते है तथा क्रियाकलापों को प्रबंध करते हैं। छात्र सचिवों द्वारा पहल किए गए विभिन्न क्रियाकलापों को समर्थन देने के लिए संस्थान पर्याप्त धन आबंटित करती है। छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अभिरुचि को खोज़ने की दृष्टि से निम्नलिखित सोसायटियों का गठन किया है: प्रकाशन तथा संप्रेषण निपुणता विकास सोयसायटी, संगीत सोसायटी, नृत्य-कला सोसायटी, नाटक सोसायटी, साहित्य कार्यकलाप सोसायटी तथा कंप्यूटर खेल सोसायटी।