निदेशक

प्रो. राजीव आहूजा
निदेशक
director[AT] iitrpr.ac.in
फ़ोन: +91-1881-231006

आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा का संक्षिप्त परिचय

प्रो. राजीव आहूजा, उप्साला विश्वविद्यालय, स्वीडन में संगणकीय पदार्थ विज्ञान के प्रोफेसर हैं। वर्तमान में आप भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रोपड़, भारत के निदेशक हैं। नवंबर 2023 से मई 2024 तक आपने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी, भारत के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला। प्रो. आहूजा स्वीडन और भारत के उत्कृष्ट शोधकर्ताओं में से एक हैं तथा शीर्ष 5 पदार्थ वैज्ञानिकों में शामिल हैं। इन्होंने वर्ष 1992 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की, भारत से पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की। इसी वर्ष आप उप्साला विश्वविद्यालय, स्वीडन में पोस्ट-डॉक्टोरल फेलो के रूप में सम्मिलित हुए। वर्ष 2007 में आप उप्साला विश्वविद्यालय, स्वीडन में प्रोफेसर बने।

आपके शोध का क्षेत्र पदार्थ विज्ञान है, जिसमें ऊर्जा से संबंधित विषय जैसे बैटरी, हाइड्रोजन भंडारण एवं उत्पादन, संवेदी यंत्र तथा उच्च-दाब भौतिकी पर विशेष ध्यान केंद्रित है। प्रो. आहूजा द्वारा 1250 से अधिक शोधपत्र सहकर्मी-समीक्षित शोध पत्रिकाओं (पीयर-रिव्यूड जर्नल्स) में प्रकाशित किए गए हैं, जिनका एच-इंडेक्स 110, आई-10 इंडेक्स 840 तथा कुल उद्धरणों की संख्या 54,800 से अधिक है। प्रो. आहूजा ने 30 पीएच.डी. छात्रों और 35 से अधिक पोस्टडॉक्स को पर्यवेक्षित किया है।

आप ब्रिटेन की रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री (FRSC UK) के फेलो चयनित किए गए, अमेरिकन फिजिकल सोसाइटी (APS), अमेरिका द्वारा ए.पी.एस.-फेलो नामित किए गए और रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री (इंग्लैंड) के जर्नल ऑफ मटेरियल्स केमिस्ट्री ए और मटेरियल्स एडवांसेस की सलाहकार समिति में नियुक्त हुए। आप नैनो एनर्जी पत्रिका के सह संपादक हैं।

प्रो. राजीव आहूजा को 2017 में ए.पी.एस. मार्च मीटिंग के लिए बेलर लेक्चरशिप से सम्मानित किया गया। 2011 में आपको के.वी.ए. (रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज) से वॉलमार्क पुरस्कार प्रदान किया गया। इससे पहले आपको के.वी.एस. से ईडर लिली एवं स्वेन थुरियस पुरस्कार और बेंज़ेलियस पुरस्कार भी मिल चुका है। प्रो. आहूजा स्वीडिश रॉयल सोसाइटी ऑफ साइंसेज (के.वी.एस.) के निर्वाचित सदस्य हैं। प्रो. राजीव आहूजा को वर्ष 2021 में शोध में उत्कृष्टता के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की, भारत द्वारा श्रेष्ठ पूर्व छात्र सम्मान भी प्रदान किया गया।