हिंदी शिक्षण योजना की संपर्क अधिकारियों की बैठक

हिंदी शिक्षण योजना की संपर्क अधिकारियों की बैठक में संस्थान सदस्यों की सहभागिता

केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान/ हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित हिंदी भाषा/टंकण/आशुलिपि प्रशिक्षण से संबंधित अद्यतन जानकारी प्रदान करने तथा प्रशिक्षण से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु दिनांक 28 अगस्त, 2024 को पंजाब विश्वविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में चंडीगढ़/पंचकुला/मोहाली/रोपड़ क्षेत्र के कार्यालयों, उपक्रमों, सरकारी उद्यमों, स्वायत्त संगठनों, सांविधिनिक निकायों, राष्ट्रीकृत बैंक, केंद्रीय सरकार के स्वामित्व या नियंत्रणाधीन निगमों एवं कंपनियों आदि के संपर्क अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

उक्त बैठक हेतु भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ द्वारा बैठक में सम्मिलित होने होते श्री विपिन कुमार (हिंदी अधिकारी/सहायक कुलसचिव) और डॉ. गिरीश प्रमोदराव कठाणे (वरिष्ठ हिंदी अनुवाद अधिकारी) को नामित किया गया। इस बैठक में निर्धारित क्षेत्रों के संपर्क अधिकारियों ने अपनी अभूतपूर्व सहभागिता से इस बैठक को सफल बनाया।

उक्त बैठक में विशेष अतिथि के रुप में श्रीमती प्रीति सिंह (सेवानिवृत्त सहायक निदेशक), केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान, नई दिल्ली का सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वहीं इस अवसर पर सभी को मार्गदर्शित करने हेतु डॉ. रामेश्वर लाल मीना (सहायक निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली), डॉ. पी. वी. राधिका (कार्यालयाध्यक्ष, मध्योत्तर, हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली), डॉ. उर्मिला सैनी (सहायक निदेशक, भाषा, हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, चण्डीगढ़ केंद्र) तथा श्री अरविंद कुमार (सहायक निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना, राजभा, विभाग, गृह मंत्रालय, चण्डीगढ़ केंद्र) उपस्थित थें।

बैठक में उपस्थित संपर्क अधिकारिगण