पुस्तकालय

केंद्रीय पुस्तकालय मुख्य सूचना स्रोत केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है और यह संस्थान में शिक्षण एवं अनुसंधान गतिविधियों हेतु सभी प्रकार की प्रिंट एवं ई-संसाधनों का भंडार है। संस्थान में नियमित रूप से चलाए जा रहे प्रत्येक पाठ्यक्रमों की निर्धारित पुस्तकों एवं पठन सामग्रियों के अतिरिक्‍त, पुस्तकालय अनुसंधान विनिबिंध, रिपोर्ट, बहु-खंड संदर्भ कार्य, शब्दकोश, विश्‍वकोश, विवरण पुस्तिका और अन्य कई प्रकार की सामग्रियों के संग्रहों में निरंतर वृद्धि कर रहा है। पुस्तकालय कंसोर्टिया जैसे इंडेस्ट, यूजीसी-इनफ्लिबनेट आदि की सहभागिता के माध्यम से पुस्तकालय अनेक जरनलों के प्रयोग हेतु सुविधा प्रदान करता है। पुस्तकालय प्रकाशक के साथ-साथ विभिन्न प्रतिष्ठित अभिदान एंजेसियों के माध्यम से अनेक ई-पत्रिका प्रत्यक्ष रूप से खरीदता है। वर्तमान में प्रयोगकर्त्ता 9000 से भी अधिक पुस्तकों (शैल्बस में उपलब्ध) तथा हजारों की संख्या में इलेक्ट्रानिक पुस्तक एवं पत्रिका का प्रयोग कर सकते है। सिटेशन एवं साईंटोमेट्रिक डाटाबेस जैसे स्कोपस एवं मैथस्कीनेट के ऑनलाईन प्रयोग के लिए सुविधा उपलब्ध करवाता है। लिब्सिस (एलआईबीएसवाईएस) सॉफ्टवेयर के प्रयोग से पुस्तकालय का परिचालन स्वचालित हो गया है। ऑनलाईन पब्लिक प्रयोग कैटलॉग (औपेक) पुस्तकालय प्रयोगकर्त्ताओं को उनके जाँच स्थिति, जारी इतिहास के बारे में जानने में सक्षम बनाता है। प्रयोग कर्ता अपने लिए उपयुक्त पुस्तकों आदि को जारी करने हेतु आनलाइन आरक्षित कर सकते हैं तथा जिन पुस्तकों एवं जरनलों के लिए शुल्क दिया जा चुका है उनके नए संस्करणों की सामग्री को ऑनलाईन खोज़ सकते है पुस्तकालय में पुस्तकों, थिसीस, शोध निबंध की सीडी एवं डीवीएस को खोज़ने के लिए एक पृथक ई-संसाधन अनुभाग उपलब्ध कराए गए है। यह कदम पुस्तकालय को शैक्षणिक समुदाय में बड़े पैमाने में संसाधनों को उपलब्ध करवाने में उसकी क्षमताओं को विकसित करता है और इसके साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर में विभिन्न अंतर-पुस्तकालय पहल में संस्थान की सहभागिता को सुनिश्चित करवाता है।.

स्थान

पुस्तकालय विशाल स्थान( लगभग 4500 वर्ग फुट) में अच्छी हवा एवं रोशनी के साथ निर्मित है। इसका स्थान सरल प्रयोग के साथ 120 प्रयोगकर्त्ता को बैठने की क्षमता प्रदान करता है।