April-June

भा.प्रौ.सं. रोपड़ में ऑनलाइन हिंदी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

भा.प्रौ.सं. रोपड़ में दिनांक 22 जून 2020 को सुबह 11.00 बजे ऑनलाइन हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का विषय “कंप्यूटर में हिंदी का प्रयोग” (हिंदी टंकण के विशेष संदर्भ में) था। इस कार्यशाला हेतु वक्ता के रुप में श्री अरविंद कुमार, सहायक निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, चण्डीगढ़ वक्ता के रुप में उपस्थित थे।

इस ऑनलाइन कार्यशाला हेतु संस्थान के सदस्यों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। इस कार्यशाला में सहभागिता लेने हेतु कुल 96 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया।

श्री अरविंद कुमार, सहायक निदेशक ने सभी सहभागियों को कंप्यूटर पर हिंदी में कार्य करते समय आनेवाली कठिनाईयों को चिन्हित किया और उसका क्रमबद्ध रुप से निवारण/समाधान भी दिया। श्री अरविंद कुमार, सहायक निदेशक ने हिंदी टाइपिंग के संदर्भ में हिंदी इन्स्क्रीप्ट कीबोर्ड, फोनेटिक कीबोर्ड को कैसे कंप्यूटर में स्थापित (इन्स्टॉल) किया जाता है, इसकी जानकारी दी। साथ ही, संयुक्ताक्षर को कैसे टाइप किया जाएं इसका भी प्रशिक्षण दिया। भा.प्रौ.सं.रोपड़ का हिंदी प्रकोष्ठ समय-समय पर अपने संस्थान में इस प्रकार का प्रशिक्षण आयोजित करता आ रहा है। किंतु संस्थान में कई नवनियुक्त कर्मचारियों की दृष्टि से यह कार्यशाला उपयोगी सिद्ध हुई। इसके अतिरिक्त, श्री अरविंद कुमार, सहायक निदेशक ने संस्थान के अधिकारियों तथा उच्च अधिकारियों को केन्द्र में रखते हुए Voice Typing कैसे की जाती है इसपर भी उन्हें प्रशिक्षित किया। इस कार्यशाला में डॉ. अरविंद कुमार गुप्ता, संकाय प्रभारी (हिंदी) विशेष रुप से उपस्थित थे। इस कार्यशाला में सहभागी हुए सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

ऑनलाइन कार्यशाला को समापन की ओर ले जाते हुए श्री लगवीश कुमार, हिंदी अधिकारी, भा.प्रौ.सं.रोपड़ ने श्री अरविंद कुमार सहायक निदेशक का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही सभी प्रतिभागियों का इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता लेने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।