राजभाषा शील्ड

नराकास रुपनगर की अर्धवार्षिक बैठक तथा राजभाषा शील्ड वितरण समारोह

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रुपनगर की 9वीं अर्धवार्षिक बैठक दिनांक 25 मई, 2022 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सम्मेलन कक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक में नराकास रुपनगर के अंतर्गत आनेवाले सभी सदस्य कार्यालयों द्वारा किए गए राजभाषा संबंधी कार्यों का मूल्यांकन किया गया।


यह बैठक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा जी की कार्यकारी अध्यक्षता में संपन्न हुई तथा इस बैठक में यूको बैंक, चण्डीगढ़ के अंचल प्रबंधक श्री मनमीत एस व्यास, एनएफएल के मुख्य महाप्रबंधक श्री. एस. के. श्रीवास्तव, नाइलिट चण्डीगढ़ के कार्यकारी निदेशक श्री सुभांशु तिवारी तथा श्री अमलशेखर करणसेठ प्रभारी (राजभाषा) प्रधान कार्यालय कोलकाता विशेष रुप से उपस्थित थे।


श्री मनमीत एस. व्यास, अंचल प्रबंधक, यूको बैंक ने बैठक में उपस्थित विभिन्न कार्यालयों के प्रमुख, हिंदी से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारियों का औपचारिक स्वागत किया। श्री एस. के. श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक, एनएफएल ने इस अवसर पर सभी के समक्ष अपने विचार रखे।


अपने अध्यक्षीय संबोधन में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि नराकास रुपनगर निश्चित समयावधि में अपनी गतिविधियों एवं आयोजनों से अपने द्रुत विकास को चिन्हित कर रहा है। प्रो. राजीव आहूजा ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यालयों के प्रमुखों एवं राजभाषा से जुड़े कर्मियों को अपने-अपने कार्यालयों में अधिक से अधिक कार्य राजभाषा हिंदी में करने की अपील की। इस अवसर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के कार्यवाहक कुलसचिव डॉ. दिनेश के.एस. ने भी अपने विचार व्यक्त किए।



इस बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 में राजभाषा में श्रेष्ठ कार्य करने हेतु भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ को राजभाषा शील्ड प्रदान की गई।


राजभाषा शील्ड प्राप्त करते हुए भा.प्रौ.सं. रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा

शील्ड वितरण समारोह के दौरान वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान नराकास रुपनगर की गतिविधियों में विशेष सहयोग प्रदान करते हेतु भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के हिंदी अनुवादक डॉ. गिरीश प्रमोदराव कठाणे को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते हुए हिंदी अनुवादक, भा.प्रौ.सं. रोपड़