हिन्दी पखवाड़ा - 2023

Pakhvada 2023

हिंदी पखवाड़ा 2023 का आयोजन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर 15 दिवसीय हिंदी पखवाड़ा 2023 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया। यह पखवाड़ा 13 सितंबर 2023 से 27 सितंबर 2023 तक आयोजित किया गया था। इस पखवाड़ा के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों के लिए कुल 04 प्रतियोगिताएं, संस्थान के संकाय सदस्य एवं कर्मचारियों के लिए कुल 07 प्रतियोगिताएं, सुरक्षा/सफाइ/परिचारकों के लिए 01 प्रतियोगिता तथा संस्थान सदस्यों के बच्चों एवं परिवारजनों के लिए 01 प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

हिंदी पखवाड़ा 2023 का उद्घाटन समारोह दिनांक 13 सितंबर 2023 को मुख्य अतिथि प्रोफेसर बैजनाथ प्रसाद, विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ तथा संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव आहूजा जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

हिंदी पखवाड़ा 2023 का आरंभ सभी गणमान्यों द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ हुआ। दीपप्रज्वलन के पश्चात संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव आहूजा महोदय ने उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर बैजनाथ प्रसाद जी का पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। इसके पश्चात डॉ. अभिषेक तिवारी ने प्रोफेसर राजीव आहूजा महोदय का पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। संस्थान के सहायक आचार्य डॉ. अनुपम बंदोपाध्याय ने संस्थान के कुलसचिव डॉ. दिनेश के. एस. जी को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया वहीं सहायक आचार्य डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय जी ने डॉ. अभिषेक तिवारी जी को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत करते हुए प्रो. राजीव आहूजा

माननीय निदेशक महोदय का स्वागत करते हुए डॉ. अभिषेक तिवारी

डॉ. दिनेश के. एस. का स्वागत करते हुए डॉ. अनुपम बंदोपाध्याय

डॉ. अभिषेक तिवारी का स्वागत करते हुए डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय


इस अवसर पर डॉ. अभिषेक तिवारी (संकाय प्रभारी हिंदी) ने माननीय मंत्री महोदय, शिक्षा, कौशल और उद्यमशीलता, भारत सरकार के संदेश का वाचन किया। साथ ही, डॉ. अभिषेक तिवारी ने अपने औपचारिक स्वागत संबोधन में सभी के साथ हिंदी भाषा, इसका विकास क्रम, इसकी वर्तमान स्थिति पर विस्तार से अपने विचार बड़े ही रोचक ढंग से साझा किए।

साथ ही डॉ. तिवारी ने हिंदी पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं का विवरण तथा इन प्रतियोगिताओं के चयन का उद्देश्य से भी सभी को अवगत कराया।

अपने विचार साझा करते हुए डॉ. अभिषेक तिवारी, संकाय प्रभारी (हिंदी)

हिंदी पखवाड़ा उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर बैजनाथ प्रसाद ने देश-विदेश में हिंदी भाषा के विकास तथा इसके प्रयोग में आ रही तेजी पर सभी का ध्यान आकृष्ट किया। साथ ही बदलते समाज में हिंदी किस प्रकार से अपना स्थान बना रही है इस पर भी सभी के साथ अपने विचार साझा किए।

मुख्य अतिथि प्रो. बैजनाथ प्रसाद विचार व्यक्त करते हुए

हिंदी पखवाड़ा 2023 का शुभारंभ संस्थान के माननीय निदेशक प्रो. राजीव आहूजा के संबोधन से हुआ। इस अवसर पर प्रो. आहूजा महोदय ने सर्वप्रथम प्रो. बैजनाथ प्रसाद जी का संस्थान सदस्यों की ओर से स्वागत एवं अभिवादन किया। अपने विचारों को साझा करते हुए प्रो. आहुजा जी ने राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के सभी सदस्यों से हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने की अपील की। साथ ही, हिंदी पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत आयोजित की जानेवाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया।

प्रो. राजीव आहूजा विचार व्यक्त करते हुए

इस पखवाड़ा के उद्घाटन समारोह के बाद अगले 15 दिनों तक विभिन्न श्रेणियो में विभिन्न प्रतियोगिताओं का दौर चलता रहा जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों ने न केवल अपनी उत्साहजनक सहभागिता दिखाई अपितु अपने कलागुणों को भी सभी के समक्ष रखा जो इस पखवाड़े के आयोजन का मुख्य उद्देश्य था।

इस पखवाड़ा का समापन समारोह दिनांक 27 सितंबर 2023 को संपन्न हुआ जिसमें संस्थान के कुछ उभरते कवियों को काव्य पाठ करने का अवसर प्रदान करने की दृष्टि से आयोजित कवि सम्मेलन तत्पश्चात माननीय निदेशक महोदय द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण तथा शाम-ए-कव्वाली आदि का समावेश था।


हिंदी पखवाड़ा 2023 के समापन समारोह में अपने विचार साझा करते हुए संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव आहूजी महोदय ने बड़े ही रोचक ढंग से हिंदी भाषा के विकास पर प्रकाश डाला तथा सभी से अपील की कि वे बोलचाल की भाषा के रुप में अपनी-अपनी मातृभाषा में अधिकाधिक प्रयोग को सुनिश्चित करें।

माननीय निदेशक महोदय के संबोधन के पश्चात संस्थान के उभरते कवियों की प्रस्तुति का दौर चला। इस सत्र का संचालन संस्थान के संकाय सदस्य डॉ. हिमांशु त्यागी जी ने किया।


हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह / पुरस्कार वितरण समारोह के कुछ क्षण

संस्थान के कर्मचारी पुरस्कार लेते हुए



संस्थान के विद्यार्थी पुरस्कार लेते हुए



संस्थान के सफाई/सुरक्षा/बागबानी कर्मचारी पुरस्कार लेते हुए



माननीय निदेशक महोदय द्वारा पुरस्कार प्राप्त करते हुए


हिंदी पखवाड़ा 2023 के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करने के बाद जिसकी सभी को प्रतीक्षा थी वह शाम-ए-कव्वाली का कार्यक्रम आरंभ हुआ। फनकार श्री संदीप सिकंदर और उनके साथी कलाकारों ने अपनी कला से सभी का दिल जीत लिया।