वर्ष 2024

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रुपनगर की बैठक में संस्थान पदाधिकारियों की सहभागिता

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रुपनगर की वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम अर्धवार्षिक बैठक दिनांक 08 मई, 2024 को संपन्न हुई। इस बैठक में नराकास रुपनगर के अंतर्गत आनेवाले सभी बैंक, उपक्रमों एवं संस्थानों के पदाधिकारियों / कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

इस बैठक में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ की ओर से डॉ. दिनेश के.एस. (कार्यवाहक कुलसचिव), श्री विपिन कुमार (हिंदी अधिकारी) तथा डॉ. गिरीश प्रमोदराव कठाणें (वरिष्ठ हिंदी अनुवाद अधिकारी) ने सहभागिता ली। इस अवसर पर उपस्थित सभी बैंक, उपक्रमों एवं संस्थानों के पदाधिकारियों / कर्मचारियों को अपने-अपने संस्थानों में राजभाषा हिंदी के समुचित विकास की दिशा में कार्य करने हेतु आवश्यक कदम उठाने पर अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में मार्गदर्शक के रुप में उप निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार श्री कुमार पाल शर्मा जी ने सभी उपस्थितों को राजभाषा हिंदी के सफल कार्यान्वयन हेतु अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर श्री मनिष त्रिपाठी, अध्यक्ष, नराकास रुपनगर तथा श्री प्रदीप चतुर्वेदी, सदस्य सचिव नराकास ने भी सभी के साथ अपने विचार व्यक्त करते हुए नराकास रुपनगर के सदस्य कार्यालयों द्वारा राजभाषा हिंदी में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

Image 1
श्री कुमार पाल शर्मा, उप निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय उपस्थितों को मार्गदर्शन करते हुए
Image 1
श्री मनिष त्रिपाठी, अध्यक्ष, नराकास रुपनगर उपस्थितों के साथ अपने विचार साझा करते हुए
Image 1
श्री प्रदीप चतुर्वेदी, सदस्य सचिव, नराकास रुपनगर नराकास रुपनगर की गतिविधियों का प्रतिवेदन साझा करते हुए
Image 1
सदस्य कार्यालयों से पधारे अधिकारी, कर्मचारीगण


इस अवसर पर नराकास रुपनगर द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। दिनांक 04 मार्च 2024 को नराकास रुपनगर के अंतर्गत नाइलिट रुपनगर द्वारा आयोजित हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा दिनांक 06मार्च 2024 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ द्वारा आयोजित मातृभाषा में गीत गायन प्रतियोगिता में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ की संकाय सदस्य डॉ. रवि कांत को हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तथा श्री अंशु वैद को मातृभाषा में गीत गायन प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।



Single Image
दिनांक 04 मार्च 2024 को नाइलिट, रुपनगर द्वारा आयोजित हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के संकाय सदस्य डॉ. रवि कांत को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। (डॉ. रवि कांत की अनुपस्थिति में डॉ. गिरीश पुरस्कार प्राप्त करते हुए)
Single Image
दिनांक 06 मार्च 2024 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ द्वारा आयोजित मातृभाषा में गीत गायन प्रतियोगिता में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के स्टाफ सदस्य श्री अंशु वैद कोद्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।