हिन्दी पखवाड़ा - 2024

Pakhvada 2024

हिंदी पखवाड़ा 2024 का आयोजन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर 15 दिवसीय हिंदी पखवाड़ा 2024 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया। यह पखवाड़ा 02 सितंबर 2024 से 16 सितंबर 2024 तक आयोजित किया गया था। इस पखवाड़ा के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों के लिए कुल 04 प्रतियोगिताएंजिसमें हिंदी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी आशु भाषण प्रतियोगिता, हिंदी वादविवाद प्रतियोगिता और हिंदी कविता पाठ/गायन प्रतियोगिता का समावेश था। संस्थान के संकाय सदस्य एवं कर्मचारिगणों के लिए कुल 07 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी टिप्पण लेखन प्रतियोगिता, हिंदी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी कविता पाठ/गायन प्रतियोगिता, कंप्यूटर पर हिंदी में कार्यालय आदेश टाइपिंग प्रतियोगिता, हिंदी वादविवाद प्रतियोगिता, हिंदी आशु भाषण प्रतियोगिता तथा हिंदी आशु लेखन प्रतियोगिता आदि का समावेश था। साथ ही, संस्थान के सुरक्षा/सफाई/हाउसकीपिंग/परिचारक स्टाफ के लिए हिंदी प्रस्तुति प्रतियोगिता तथा संस्थान के संकाय सदस्य एवं कर्मचारिगणों के बच्चों के लिए हिंदी प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्थान के संकाय सदस्यगण एवं कर्मचारिगणों के परिवारजनों के लिए हिंदी कविता अथवा गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी श्रेणीयों मंो आयोजित इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में संस्थान के सभी स्तरों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।

हिंदी पखवाड़ा 2024 का आरंभ संस्थान के संकाय सदस्यगण एवं कर्मचारिगणों के बच्चों एवं परिवारजनों के लिए आयोजित की गई क्रमशः हिंदी प्रस्तुति प्रतियोगिता तथा हिंदी कविता पाठ एवं गीत गायन प्रतियोगिता से हुआ। बच्चों द्वारा हिंदी में की गई प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं परिवारजनों से भी उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई जिसमें संकाय सदस्यगण एवं कर्मचारिगणों के परिवार सदस्यों ने हिंदी में कविता और गीत गायन कर हिंदी के प्रति अपने प्रेम का परिचय दिया।

बच्चें अपनी प्रस्तुति देते हुए

परिवारजनों द्वारा प्रस्तुति देते हुए

समूह फोटो


दिनांक 02 सितंबर को बच्चों एवं परिवारजनों के लिए संपन्न प्रतियोगिता के पश्चात विभिन्न श्रेणियों के लिए निर्धारित प्रतियोगिताओं की क्रमबद्ध श्रृंखला आरंभ हुई। जिसमें अधिकारी/कर्मचारी/संकाय सदस्यगणों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता ली गई।

अधिकारी/कर्मचारी एवं संकाय सदस्यगणों द्वारा हिंदी प्रतियोगिता में सहभागिता

कर्मचारी श्रेणी के समानांतर विद्यार्थी श्रेणी के लिए भी विभिन्न हिंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान विद्यार्थी/शोधार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। हिंदी में बोलने, हिंदी में लिखने तथा हिंदी में सृजनात्मक को केंद्र में रखकर आयोजित की गई इन प्रतियोगिताओं की विद्यार्थियों ने सराहना की।

संस्थान के विद्यार्थी हिंदी प्रतियोगिताओं में प्रस्तुति देते हुए

हिंदी पखवाड़ा 2024 का समापन समारोह दिनांक 24 सितंबर 2024 को संस्थान के सभागार में किया गया। हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह श्री. के संजय मूर्ति, माननीय सचिव, उच्चतर शिक्षा, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और भा.प्रौ.सं. रोपड़ के माननीय निदेशक आचार्य राजीव आहूजा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान कुलसचिव डॉ. दिनेश के.एस., हिंदी प्रकोष्ठ के संकाय प्रभारी डॉ. अभिषेक तिवारी तथा हिंदी अधिकारी श्री विपिन कुमार विशेष रुप से उपस्थित थे।

आचार्य राजीव आहूजा श्री के संजय मूर्ति, सचिव, शिक्षा मंत्रालय का स्वागत करते हुए

आचार्य नवीन कुमार संस्थान के निदेशक आचार्य राजीव आहूजा का स्वागत करते हुए

समापन समारोह का आरंभ हिंदी प्रकोष्ठ के संकाय प्रभारी डॉ. अभिषेक तिवारी द्वारा स्वागत भाषण से हुआ। डॉ. अभिषेक तिवारी ने मंच पर आसीन गणमान्यों का स्वागत करते हुए सभी के साथ हिंदी भाषा, इसका विकास क्रम, इसकी वर्तमान स्थिति पर विस्तार से अपने विचार बड़े ही रोचक ढंग से साझा किए।

साथ ही डॉ. तिवारी ने हिंदी पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं का विवरण तथा इन प्रतियोगिताओं के चयन का उद्देश्य से भी सभी को अवगत कराया।

औपचारिक स्वागत भाषण के दौरान अपने विचार साझा करते हुए डॉ. अभिषेक तिवारी, संकाय प्रभारी (हिंदी)


इस अवसर पर संस्थान के निदेशक आचार्य राजीव आहूजा ने हिंदी पखवाड़ा 2024 के सफल आयोजन हेतु हिंदी प्रकोष्ठ को बधाई दी। साथ ही, हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियां का प्रमुखतः से उल्लेख किया। अपने विचार को व्यक्त करते हुए आचार्य आहूजा जी ने राष्ट्र की उन्नति के लिए हिंदी तथा सभी भारतीय भाषाओं की महत्ता पर अपने मूल्यवान विचार सभी उपस्थितों के साथ साझा किए।

हिंदी पखवाड़ा 2024 समापन समारोह / पुरस्कार वितरण समारोह के कुछ क्षण

संस्थान के कर्मचारी पुरस्कार प्राप्त करते हुए

संस्थान के विद्यार्थी पुरस्कार प्राप्त करते हुए

संस्थान के सफाई, सुरक्षा, परिचारक कर्मचारी पुरस्कार प्राप्त करते हुए

संस्थान के कर्मचारिगणों के बच्चें पुरस्कार प्राप्त करते हुए

संस्थान के कर्मचारिगणों के बच्चें पुरस्कार प्राप्त करते हुए