गणतंत्र दिवस - वर्ष 2023

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर देशभक्ति गीत गायन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर भा.प्रौ.सं. रोपड़ के हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा संस्थान के विद्यार्थियों तथा संकाय सदस्य एवं कर्मचारिगणों के लिए देशभक्ति गीत गायन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

दिनांक 24 जनवरी 2023 को संस्थान के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में संस्थान के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों / शोधार्थियों ने सहभागिता ली वहीं दिनांक 25.01.2023 को संस्थान के कर्मचारियों ने इस प्रतियोगिता में अपने देशभक्तिपरक गीतों से पूरा वातावरण देशभक्तिमय कर दिया।

दोनों दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ हिंदी प्रकोष्ठ के संकाय प्रभारी डॉ. अभिषेक तिवारी द्वारा सभी को संबोधित करने के साथ हुआ।

दिनांक 24 जनवरी 2023 को आयोजित प्रतियोगिता में संस्थान के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने अपने देशभक्तिपक गीतों से पूरा वातावरण गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कुछ प्रतिभागियों ने स्वरचित को कुछ ने अन्यों की कविताओं एवं गीतों की प्रस्तुति से देश के प्रति अपनी निस्वार्थ भावनाओं को सभी के समक्ष बड़े ही गर्व के साथ रखा।

प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देते हुए संस्थान के विद्यार्थीगण


इस अवसर पर संस्थान के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. हिमांशु त्यागी, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सम दर्शी तथा यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. चंद्रकांत कुमार निराला परीक्षक के रुप में विशेष रुप से आमंत्रित है।

परीक्षक पैनल के रुप में डॉ. सम दर्शी, डॉ हिमांशु त्यागी तथा डॉ. चंद्रकांत निराला (बाईं ओर से)


प्रतियोगिता के अंतिम चरण में, प्रतियोगिता के परीक्षक पैनल के सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों के प्रस्तुति पर विशेष टिप्पणी के साथ सभी का उत्सावर्धन किया। साथ ही, गायन की गुणवत्ता, शब्दों का उच्चारण तथा प्रस्तुति की शैली आदि मानकों पर मूल्यांकन के साथ परीक्षक पैनल ने विजेताओं के नामों की घोषणा की।

इस प्रतियोगिता में रासायनिक अभियांत्रिकी विभाग की छात्रा सुश्री चाहत को प्रथम पुरस्कार, गणित विभाग के छात्र श्री जयसन थॉमस को द्वितीय पुरस्कार, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की छात्रा सुश्री अदिती सैनी को तृतीय पुरस्कार वहीं कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग की छात्रा सुश्री मनप्रीत कौर और धातुकी एवं पदार्थ अभियांत्रिकी विभाग के छात्र श्री आयुष प्रताप दोनों को प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु चयनित किया गया।

दिनांक 25 जनवरी 2023 को आयोजित प्रतियोगिता में संस्थान के विभिन्न विभागों/ अनुभाग/प्रकोष्ठ के कर्मचारियों ने अपने देशभक्तिपक गीतों प्रस्तुति से समा बांध दिया।

संस्थान के कर्मचारी वर्ग हेतु आयोजित प्रतियोगिता में संस्थान के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. अनुपम अग्रवाल, यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के प्रोफेसर प्रो. नवीन कुमार तथा रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर प्रो. नरिंदर सिंह परीक्षक पैनल के सदस्य के रुप में उपस्थित थे।

प्रतियोगिता की समाप्ति पर परीक्षक पैनल द्वारा द्वारा विजेताओं के नामों की घोषणा की गई।

डॉ. तरविंदर सिंह हांडा (पुस्तकालय सूचना अधिकारी, केंद्रीय पुस्तकालय) को प्रथम पुरस्कार, श्रीमती प्रीतेंदर कौर (जनसंपर्क अधिकारी) को द्वितीय पुरस्कार, श्री रविंद्र कुमार (अनुसंधान एवं विकास अनुभाग) को तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया वहीं कार्य एवं संपदा अनुभाग के श्री अभिनव राज (कनिष्ठ अभियंता (विद्युत)) और यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. हिमांशु त्यागी को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।

दिनांक 24 जनवरी तथा 25 जनवरी को आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा ने दिनांक 26 जनवरी 2023 को संपन्न गणतंत्र दिवस समारोह में पुरस्कार प्रदान किए गए।


निदेशक, भा.प्रौ.सं. रोपड़ द्वारा पुरस्कार प्राप्त करते हुए अधिकारी/कर्मचारी



निदेशक, भा.प्रौ.सं. रोपड़ द्वारा पुरस्कार प्राप्त करते हुए विद्यार्थी