वर्ष 2024
भा.प्रौ.सं. रोपड़ में मातृभाषा दिवस का आयोजन
भाषा प्रभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़, रुपनगर, पंजाब में दिनांक 21 फरवरी, 2024 को मातृभाषा दिवस का आयोजन किया
गया।

संस्थान के हिंदी प्रकोष्ठ ने इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्यों एवं कर्मचारिगणों हेतु मातृभाषा में गीत गायन
एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्यों एवं कर्मचारिगणों ने बढ़-चढ़ कर
हिस्सा लिया।
उक्त प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी मातृभाषा में कविता पाठ एवं गीत गायन किया वहीं कुछ प्रतिभागियों
अपने द्वारा स्वरचित एवं स्वरबद्ध कविता का पाठ कर मातृभाषा दिवस के अवसर पर अपनी प्रतिभा को सभी के सम्मुख रखा।
सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी मातृभाषा में प्रस्तुति से मातृभाषा दिवस की सार्थकता को सिद्ध किया।
इस अवसर पर संकाय/कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु डॉ. भावेश गर्ग,
सहायक आचार्य (मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग), डॉ. अभिषेक तिवारी, संकाय प्रभारी (हिंदी) तथा श्री विजय
सिंह, सहायक कुलसचिव (लेखा अनुभाग) विशेष रुप से आमंत्रित थे।
संकाय/कर्मचारी श्रेणी में सुश्री स्वाति शर्मा (रासायनिक अभि.), श्री रविन्द्र कुमार (अनु. एवं विका. अनुभाग),
श्री सौरभ भाटिया (भंडार एवं क्रय), श्री अंशु वैद (भंडार एवं क्रय), डॉ. शायंतन गांगुली (सिविल अभि.) श्री
देवेन्द्र कुमार (विद्युत अभि.), सुश्री निशी शर्मा (भंडार एवं क्रय), डॉ. हरप्रीत कौर (केंद्रीय पुस्तकालय),
सुश्री बंदना (विद्युत अभि.) श्री अभिनव राज (कार्य एवं संपदा) आदि ने वहीं विद्यार्थी श्रेणी में सुश्री टिया
जैन, श्री अभिषेक कुमार, सुश्री नीलिमा, श्री आदर्श नारायण मल्लिक, श्री संकेत शिरसाठ, श्री विवेक कुमार, श्री
शंख नारायण, सुश्री सौम्य कटोच, श्री समिंदर प्रीत सिंह, श्री कुंदन कुमार आदि ने सहभागिता ली।
मातृभाषा में अपनी कविताओं/गीतों की प्रस्तुति देते हुए संकाय/कर्मचारिगण
मातृभाषा में अपनी कविताओं/गीतों की प्रस्तुति देते हुए विद्यार्थी/शोधार्थी
सभी ने अपनी अपनी मातृभाषा में गीत एवं कविता की प्रस्तुति से स्व मातृभाषा के प्रति अपने प्रेम को न केवल
व्यक्त किया अपितु अपने भाषायी गौरव को सभी के सम्मुख रखने का प्रयास भी किया।
इस अवसर पर परीक्षक पैनल के तीनों सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति पर अपने विचार रखें। साथ ही,
अपने वक्तव्यों से सभी को हिंदी की प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर सहभागिता लेने हेतु प्रेरित किया। इस
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के वरिष्ठ हिंदी अनुवाद अधिकारी डॉ. गिरीश प्रमोदराव कठाणे ने किया।
प्रतियोगिता के परीक्षक पैनल के सदस्यगण प्रतिभागियों एवं श्रोताओं के साथ अपने विचारों को साझा करते हुए
इस प्रतियोगिता के दौरान हिंदी, उड़िया, पंजाबी, बांग्ला, मगही, राजस्थानी तथा गढ़वाली जैसी कई भाषाओं की
कविताओं एवं गीतों की सुमधुर श्रृंखला ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
परीक्षक पैनल द्वारा संकाय/कर्मचारी श्रेणी में डॉ. शायंतन गांगुली (सिविल अभि. विभाग) को प्रथम पुरस्कार,
श्री रविन्द्र कुमार (अनुसंधान एवं विकास अनुभाग) को द्वितीय पुरस्कार, सुश्री स्वाति शर्मा (रासायनिक अभि.
विभाग) और डॉ. हरप्रीत कौर (केंद्रीय पुस्तकालय) को संयुक्त रुप से तृतीय पुरस्कार, सुश्री निशी शर्मा
(भंडार एवं क्रय अनुभाग) और श्री देवेन्द्र कुमार (विद्युत अभि. विभाग) को संयुक्त रुप से प्रथम प्रोत्साहन
पुरस्कार तथा श्री अंशु वैद (सुविधाएं) एवं सुश्री बंदना (विद्युत अभियांत्रिकी विभाग) को द्वितीय
प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु चयनित किया गया।
इस प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को कुलसचिव डॉ. दिनेश के. एस. द्वारा पुरस्कार स्वरुप उपहार एवं प्रमाणपत्र
प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
डॉ. अभिषेक तिवारी (संकाय प्रभारी हिंदी), श्री विपिन कुमार (हिंदी अधिकारी) की विशेष उपस्थिति में कुलसचिव डॉ. दिनेश के. एस. द्वारा पुरस्कार प्राप्त करते हुए विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण




मातृभाषा में अपनी कविताओं/गीतों की प्रस्तुति देते हुए संकाय/कर्मचारिगण




मातृभाषा में अपनी कविताओं/गीतों की प्रस्तुति देते हुए विद्यार्थी/शोधार्थी
इस अवसर पर परीक्षक पैनल के तीनों सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति पर अपने विचार रखें। साथ ही, अपने वक्तव्यों से सभी को हिंदी की प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर सहभागिता लेने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का संचालन संस्थान के वरिष्ठ हिंदी अनुवाद अधिकारी डॉ. गिरीश प्रमोदराव कठाणे ने किया।



प्रतियोगिता के परीक्षक पैनल के सदस्यगण प्रतिभागियों एवं श्रोताओं के साथ अपने विचारों को साझा करते हुए

इस प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को कुलसचिव डॉ. दिनेश के. एस. द्वारा पुरस्कार स्वरुप उपहार एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

डॉ. अभिषेक तिवारी (संकाय प्रभारी हिंदी), श्री विपिन कुमार (हिंदी अधिकारी) की विशेष उपस्थिति में कुलसचिव डॉ. दिनेश के. एस. द्वारा पुरस्कार प्राप्त करते हुए विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण