स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन - वर्ष 2022
भा.प्रौ.सं. रोपड़ में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन
हिंदी प्रकोष्ठ, भा.प्रौ.सं. रोपड़ ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान सदस्यों के लिए देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता संस्थान के विद्यार्थी और कर्मचारी ऐसी दो श्रेणियों में पुरस्कार राशि के साथ आयोजित की गई।
इस अवसर पर संस्थान सदस्यों द्वारा अच्छी सहभागिता देखी गई। विद्यार्थियों तथा कर्मचारी सदस्यों ने देशभक्तिपरक गीतों की प्रस्तुति से न केवल अपने कलागुणों को सभी के समक्ष रखा बल्कि पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

