April-June

दिनांक 16 जून, 2022 को आनलाइन हिंदी कार्यशाला का आयोजन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ के हिंदी प्रकोष्ठ ने दिनांक 16 जून, 2022 को आभासीय रुप में हिंदी कार्यशाला का आयोजन संपन्न किया। राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में तथा दिनांक 25 मई 2022 को संपन्न नराकास रुपनगर की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुवर्ती इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।



यह कार्यशाला हिंदी में आई टी टूल्स के अनुप्रयोग विषय पर आयोजित की गई जिसमें विषय विशेषज्ञ के रुप में सीएसआईआर-उत्तर पूर्व विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्थान (निस्ट) के हिंदी अधिकारी एवं नराकास जोरहाट, असम के सदस्य सचिव श्री अजय कुमार को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर नराकास रुपनगर के अध्यक्ष श्री अमिष नाथ झा, सदस्य सचिव डॉ. हेमलता के साथ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ के हिंदी अधिकारी श्री लगवीश कुमार विशेष रुप से उपस्थित थे। इस कार्यशाला में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ के कर्मचारियों तथा नराकास रुपनगर के सदस्य कार्यालयों ने सहभागिता ली।



आमंत्रित विषय विशेषज्ञ महोदय ने कार्यालय में कार्य करते हुए हिंदी में आनेवाली समस्याओं विशेष रुप से तकनीकी समस्याओं और बाधाओं को सभी के साझा किया तथा इन समस्याओं के समाधान की दिशा में राजभाषा विभाग द्वारा बनाएं गए विभिन सॉफ्टवेयर की जानकारी दी। श्री अजय कुमार जी ने इन सॉफ्टवेयर को किस प्रकार उपयोग में लाया जा सकता है इस पर भी अपने विचार रखें।



इस अवसर पर आमंत्रित वक्ता महोदय तथा उपस्थितों का औपचारिक स्वागत श्री अमिष नाथ झा, अध्यक्ष, नराकास रुपनगर ने किया। विशेष टिप्पणी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हेमलता, सदस्य सचिव, नराकास रुपनगर तथा कार्यक्रम का संचालन भा.प्रौ.सं. रोपड़ के हिंदी अनुवादक डॉ. गिरीश प्रमोदराव कठाणे ने किया।