Jan-March

दिनांक 24 मार्च, 2022 को आनलाइन हिंदी कार्यशाला का आयोजन



भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ के हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 24 मार्च 2022 को हिंदी में टिप्पण लेखनः समस्या और समाधान विषय पर आनलाइन हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संस्थान सदस्यों को उक्त विषय पर मार्गदर्शन करने हेतु केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त निदेशक महोदय श्रीमती पूनम ओसवाल को आमंत्रित किया गया था।

इस आनलाइन कार्यशाला की शुरुवात संस्थान के हिंदी अधिकारी श्री लगवीश कुमार द्वारा स्वागत भाषण से हुई। श्री लगवीश कुमार ने आमंत्रित वक्ता महोदया श्रीमती पूनम ओसवाल, संस्थान के कुलसचिव श्री रविंदर कुमार तथा उपस्थित सभी कर्मचारियों का स्वागत किया।

इस कार्यशाला में आमंत्रित वक्ता महोदया ने हिंदी में टिप्पण लिखते समय आम तौर पर आनेवाली समस्याओं को चिन्हित करते हुए इनके समाधान विशेष रुप से सरल समाधान पर अपने विचार रखें। साथ ही श्रीमती पूनम ओसवाल महोदया ने सभी से हिंदी टिप्पण लेखन करने की अपील की।

अपने विचार साझा करते हुए आमंत्रित वक्ता महोदया ने सभी के साथ वार्तालाप किया, सभी की समस्याओं को सुना तथा उनक समस्याओं का समाधान भी प्रस्तुत किया।

अंत में संस्थान के कुलसचिव श्री रविंदर कुमार ने आमंत्रित वक्ता महोदया का इस महत्वपूर्ण विषय पर संस्थान सदस्यों का मार्गदर्शन करने तथा हिंदी में टिप्पण लिखने हेतु सभी को प्रेरित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।