Oct-December

नराकास, रुपनगर हेतु आनलाइन हिंदी कार्यशाला का आयोजन

दिनांक 18 दिसंबर, 2020

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ ने नाइलिट, रुपनगर के साथ नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रुपनगर के संयुक्त तत्वावधान में नराकास रुपनगर के सभी सदस्य कार्यालयों के लिए “सूचना प्रौद्योगिकी के युग में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग में यूनिकोड की महत्ता (हिंदी टाइपिंग के विशेष संदर्भ में )” विषय पर दिनांक 18 दिसंबर, 2020 को आनलाइन हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया।

इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक रुप में श्री अरविंद कुमार, सहायक निदेशक, हिंदी टंकण एवं आशुलिपि प्रशिक्षण केन्द्र, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, चण्डीगढ़ केन्द्र को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था।

इस आनलाइन कार्यशाला का आरंभ आई आई टी रोपड़ के हिंदी अधिकारी/संयुक्त कुलसचिव श्री लगवीश कुमार द्वारा औपचारिक स्वागत भाषण से हुआ। श्री लगवीश कुमार ने कार्यशाला हेतु वक्ता एवं प्रशिक्षक रुप में आमंत्रित श्री अरविंद कुमार, सहायक निदेशक महोदय का स्वागत किया। साथ ही, नराकास रुपनगर के अध्यक्ष श्री आर. के. जसरोटिया, नराकास रुपनगर तथा सभी सदस्य कार्यालयों के सहभागियों का भी हार्दिक स्वागत किया।

श्री आर. के. जसरिटिया, अध्यक्ष, नराकास रुपनगर ने अपनी आरंभिक टिप्पणी में सभी सहभागियों से इस कार्यशाला का भरपूर लाभ लेने की बात कहीं और आई.आई.टी. रोपड़ और नाइलिट रुपनगर को इस आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।
इस आनलाइन कार्यशाला के वक्ता/प्रशिक्षक श्री अरविंद कुमार ने सभी सहभागियों के साथ सूचना प्रौद्योगिकी और राजभाषा हिंदी का विकास पर अपनी बात रखते हुए पॉवर पॉइंट प्रस्तुति से हिंदी टाइपिंग के विभिन्न टूल्स के संबंध में सभी को अवगत कराया और उनका अभ्यास भी कराया।



कार्यशाला का समापन करते हुए डॉ. अरविंद कुमार गुप्ता, संकाय प्रभारी (हिंदी), आई आई टी रोपड़ ने श्री अरविंद कुमार, सहायक निदेशक महोदय का कार्यशाला में पधारकर सभी को मार्गदर्शित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही नराकास रुपनगर के सभी सदस्य कार्यालयों के प्रमुखों, सहभागी सदस्यगणों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यशाला का संचालन आई आई टी रोपड़ के हिंदी अनुवादक डॉ. गिरीश प्रमादराव कठाणे ने किया।