68वें - आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम
हिंदी टाइपिंग के 68वें सत्र (अगस्त 2024-जनवरी 2025) के पंजीकृत सदस्यों हेतु 4 दिवसीय आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ के 06 सदस्य केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान, नई दिल्ली द्वारा आयोजित किए जा रहे हिंदी शब्द संसाधन (हिंदी टाइपिंग) प्रशिक्षण कार्यक्रम में 68वें सत्र हेतु पंजीकृत किए गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि 01 अगस्त 2024 से जनवरी 2025 तक है तथा इसकी परीक्षा माह जनवरी 2025 में प्रस्तावित है।
इस सत्र की परीक्षा को केंद्र में रखकर संस्थान के पंजीकृत सदस्यों की तैयारी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हिंदी प्रकोष्ठ ने दिनांक 20, 21, 22 और 23 अगस्त, 2024 को 04 दिनों के आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रुप में श्री अरविंद कुमार, सहायक निदेशक, हिंदी टंकण एवं आशुलिपि प्रशिक्षण केंद्र, हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, चण्डीगढ़ केंद्र को आमंत्रित किया गया था।
दिनांक 20 अगस्त 2024 को संपन्न आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रशिक्षक महोदय ने प्रशिक्षणार्थियों को हिंदी कुंजीपटल का परिचय एवं इसकी व्यावहारिकता , दिनांक 21 अगस्त 2024 के द्वितीय सत्र में मुख्य रुप से व्याकरणिक चिन्हों का अभ्यास, गति अभ्यास आदि, दिनांक 22 अगस्त 2024 के सत्र में सारणी बनाना तथा सारणी बनाते हुए ध्यान रखे जाने वाले बिंदु, विभिन्न पत्रों का टंकण आदि तथा दिनांक 23 अगस्त 2024 को हस्तलेख पर मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न प्रूफ शोधन चिन्हों की पहचान तथा चारों सत्रों का पुनरावलोकन किया।


इस आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के चतुर्थ एवं अंतिम सत्र में संस्थान के हिंदी अधिकारी श्री विपिन कुमार (हिंदी अधिकारी/सहायक कुलसचिव) ने श्री अरविंद कुमार, सहायक निदेशक का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षा में उत्तम अंकों से उत्तीर्ण होने हेतु शुभकामनाएं दी।

प्रशिक्षक महोदय का पत्र टाइपिंग तथा हस्तलेख का अभ्यास कराते हुए

प्रशिक्षक महोदय सारणी लेखन/टाइपिंग का अभ्यास कराते हुए
अंत में, सभी प्रशिक्षणार्थियों ने इस 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में अपने विचारों को अभिव्यक्त किया और सभी ने श्री अरविंद कुमार, सहायक निदेशक महोदय का बहुत ही सरलता के साथ हिंदी टाइपिंग के विविध पक्षों पर मार्गदर्शन एवं अभ्यास कराने हेतु धन्यवाद किया। इस 04 दिवसीय आंतरिक कार्यक्रम का संचालन संस्थान के वरिष्ठ हिंदी अनुवाद अधिकारी डॉ. गिरीश प्रमोदराव कठाणे ने किया।
हिंदी शिक्षण योजना की संपर्क अधिकारियों की बैठक में संस्थान सदस्यों की सहभागिता
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान/ हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित हिंदी भाषा/टंकण/आशुलिपि प्रशिक्षण से संबंधित अद्यतन जानकारी प्रदान करने तथा प्रशिक्षण से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु दिनांक 28 अगस्त, 2024 को पंजाब विश्वविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में चंडीगढ़/पंचकुला/मोहाली/रोपड़ क्षेत्र के कार्यालयों, उपक्रमों, सरकारी उद्यमों, स्वायत्त संगठनों, सांविधिनिक निकायों, राष्ट्रीकृत बैंक, केंद्रीय सरकार के स्वामित्व या नियंत्रणाधीन निगमों एवं कंपनियों आदि के संपर्क अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक हेतु भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ द्वारा बैठक में सम्मिलित होने होते श्री विपिन कुमार (हिंदी अधिकारी/सहायक कुलसचिव) और डॉ. गिरीश प्रमोदराव कठाणे (वरिष्ठ हिंदी अनुवाद अधिकारी) को नामित किया गया। इस बैठक में निर्धारित क्षेत्रों के संपर्क अधिकारियों ने अपनी अभूतपूर्व सहभागिता से इस बैठक को सफल बनाया।

उक्त बैठक में विशेष अतिथि के रुप में श्रीमती प्रीति सिंह (सेवानिवृत्त सहायक निदेशक), केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान, नई दिल्ली का सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वहीं इस अवसर पर सभी को मार्गदर्शित करने हेतु डॉ. रामेश्वर लाल मीना (सहायक निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली), डॉ. पी. वी. राधिका (कार्यालयाध्यक्ष, मध्योत्तर, हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली), डॉ. उर्मिला सैनी (सहायक निदेशक, भाषा, हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, चण्डीगढ़ केंद्र) तथा श्री अरविंद कुमार (सहायक निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना, राजभा, विभाग, गृह मंत्रालय, चण्डीगढ़ केंद्र) उपस्थित थें।
