April 2022

श्रीमती अमृता प्रीतम हिंदी व्याख्यानमाला

चतुर्थ व्याख्यान


भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान रोपड़ के हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 26 अप्रैल, 2022 को श्रीमती अमृता प्रीतम हिंदी व्याख्यानमाला के अंतर्गत चतुर्थ व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यानमाला विभिन्न विषय क्षेत्र के विद्वानों को आमंत्रित कर उनके विचारों को अधिक से अधिक सदस्यों के साथ साझा करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। व्याख्यानमाला के अंतर्गत “विज्ञान और साहित्य” विषय पर मार्गदर्शन करने हेतु डॉ. नीरजा माधव, पूर्व निदेशक, आकाशवाणी को आमंत्रित किया गया था।


डॉ. नीरजा माधव आमंत्रित वक्ता महोदया ने विज्ञान और साहित्य विषय पर सभी का मार्गदर्शन किया और श्रोताओं द्वारा प्राप्त जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रुपनगर के सदस्य कार्यालयों के सदस्यों ने भी डॉ. नीरजा माधव के विचारों से स्वयं को लाभान्वित किया।



इस अवसर पर संस्थान के माननीय निदेशक प्रो. राजीव आहूजा विशेष रुप से उपस्थित थे। प्रो. राजीव आहूजा, निदेशक महोदय ने अपने विशेष संबोधन में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में विज्ञान और साहित्य दोनों की महती भूमिका है।

इस कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रकोष्ठ के संकाय प्रभारी डॉ. अभिषेक तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राकेश कुमार मौर्य, सह अधिष्ठाता, शैक्षणिक (स्नातकोत्तर) ने किया। श्रीमती अमृता प्रीतम हिंदी व्याख्यानमाला के अंतर्गत आयोजित यह चतुर्थ व्याख्यान सभी सदस्यों के लिए अत्यंत लाभदायक रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक तिवारी, संकाय प्रभारी (हिंदी) ने किया।