July-September
दिनांक 29 अगस्त 2023 को आनलाइन हिंदी कार्यशाला का आयोजन
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में हिंदी प्रकोष्ठ, भा.प्रौ.सं. रोपड़
ने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के दौरान हिंदी कार्यशाला का आयोजन संपन्न किया। संस्थान का हिंदी प्रकोष्ठ प्रति
तिमाही एक कार्यशाला का आयोजन संपन्न करता आ रहा है। इसी क्रम में, दिनांक 29 अगस्त 2023 को आनलाइन माध्यम से
हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य संस्थान सदस्यों को हिंदी भाषा, वर्णमाला तथा
व्याकरण संबंधि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शित करने के साथ साथ विशेष रुप से आधुनिक हिंदी कंप्यूटिंग टूल्स
और इनका राजभाषा कार्यन्वयन में प्रयोग रहा है। अतः इस विषय पर संस्थान सदस्यों का मार्गदर्शन करने हेतु भारतीय
प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (पश्चि. बंगा.) के वरिष्ठ हिंदी अधिकारी डॉ. राजीव कुमार रावत को विशेष रुप से
आमंत्रित किया गया था। इस कार्यशाला में संस्थान के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता दर्ज की।

विषय की बारिकियों को सभी के साझा करते हुए आमंत्रित वक्ता महोदय ने सर्वप्रथम सभी के साथ हिंदी में कार्य करने
हेतु जो संवैधानिक दायित्व एवं कर्तव्य विर्निदिष्ट है, इनका विस्तार से विवेचन किया। साथ ही, सभी से यह भी अपील
की सभी लोग अपने संवैधानिक दायित्व की पूर्ति करें।

