वर्ष-2021

21 फरवरी, 2021 को फफभा. प्रौ. सं. रोपड़ में आनलाइन माध्यम से एक दिवसीय मातृभाषा दिवस का आयोजन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ ने मातृभाषा दिवस उपलक्ष्य पर दिनांक 21 फरवरी, 2021 को एक दिवसीय मातृभाषा दिवस का अपने संस्थान में आयोजन किया। इस दो दिवसीय आयोजन में संस्थान के संकाय सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के लिए मातृभाषा में कविता एवं गीत गायन प्रतियोगिता और मातृभाषा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मातृभाषा में कविता एवं गीत गायन प्रतियोगिता तथा मातृभाषा में भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी- अपनी मातृभाषा जैसै कि पंजाबी, हिंदी, संथाली, कश्मीरी आदि भाषाओं में गीत गायन तथा भाषण दिया। कविता एवं गीत गायन प्रतियोगिता के परीक्षक पैनल में डॉ. ब्रजेश रावत, सहायक प्राध्यापक, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग और डॉ. शशि शेखर झा, सहायक प्राध्यापक, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग थे। वहीं भाषण प्रतियोगिता के परीक्षक पैनल में डॉ. देवर्षि दास, सहायक प्राध्यापक, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग तथा डॉ. अभिषेक तिवारी, सहायक प्राध्यापक, धातुकी एवं पदार्थ अभियांत्रिकी विभाग थे। इन प्रतियोगिता में संस्थान के सभी स्तरों से उत्साहजनक प्रतिभागिता देखी गई।
सुबह 10 बजे आयोजित मातृभाषा में कविता एवं गीत गायन प्रतियोगिता में संकाय सदस्य / कर्मचारीगण की श्रेणी में श्री विपिन (लेखा अधिकारी) को प्रथम पुरस्कार, श्री समनेन्द्र सिंह (कनिष्ठ अधीक्षक) को द्वितीय पुरस्कार, सुश्री हरप्रीत कौर (पुस्तकालय सूचना अधिकारी) और श्री संदीप सिंह (कनि. सहायक) को संयुक्त रुप से तृतीय पुरस्कार, डॉ. अभिषेक तिवारी (सहायक प्राध्यापक) और श्री नरिंदर कुमार (निर्माण प्रबंधन समूह) को संयुक्त रुप से प्रथम प्रोत्साहन पुरस्कार तथा श्री पुनीत गर्ग (सहायक कुलसचिव) और श्री अभिनव राज (कनि. अभियंता विद्युत) को संयुक्त रुप से द्वितीय प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।
वहीं, विद्यार्थी श्रेणी में श्री अभिषेक कुमार (भौतिकी) को प्रथम पुरस्कार, श्री किष्ण के. द्विवेदी (जैवचिकित्सा अभि.) और श्री धीरज चमोली (यांत्रिक अभि.) को संयुक्त रुप से द्वितीय पुरस्कार, श्री जयेश भोजावत (गणित और अभिकलन), सुश्री प्रज्ञा शर्मा (भौतिकी), सुश्री संयुक्ता मरांडी (यांत्रिक अभि.) को संयुक्त रुप से तृतीय पुरस्कार, श्री दीपक कुमार (जैवचिकित्सा अभि.) और सुश्री मानसी सरदेसाई को संयुक्त रुप से प्रथम प्रोत्साहन पुरस्कार, तथा श्री सुप्रतीम हल्दार (भौतिकी) को द्वितीय प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।


डॉ. अभिषेक तिवारी, सहायक प्राध्यापक गीत गायन करते हुए।

दोपहर 2.30 बजे आयोजित मातृभाषा में भाषण प्रतियोगिता में संकाय सदस्य / कर्मचारीगण की श्रेणी में श्री अभिनव राज (कनि. अभियंता विद्युत) को प्रथम पुरस्कार, श्री पुनीत गर्ग (सहायक कुलसचिव) को द्वितीय पुरस्कार तथा श्री विपिन कुमार (लेखा अधिकारी) को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया

वहीं, विद्यार्थी श्रेणी में सुश्री अपूर्वा शेखर (मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान) को प्रथम पुरस्कार, श्री ऋतभ किशोर (यांत्रिक अभि.) को द्वितीय पुरस्कार, श्री मनोज कुमार (विद्युत अभि.) को तृतीय पुरस्कार, सुश्री मानसी सरदेसाई (रासायनिक अभि.) को प्रथम प्रोत्साहन पुरस्कार तथा श्री जयेश भोजावत (गणित एवं अभिकलन) को द्वितीय प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।

श्री अभिनव राज, कनि. अभियंता विद्युत भाषण प्रतियोगिता में अपने विचार रखते हुए।


सुश्री अपूर्वा शेखर, छात्रा भाषण प्रतियोगिता में अपने विचार रखते हुए|