वर्ष-2022

आई.आई.टी. रोपड़ में मातृभाषा दिवस का आयोजन


भाषा प्रभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़, रुपनगर, पंजाब में दिनांक 21 फरवरी, 2022 को मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया।

संस्थान के हिंदी प्रकोष्ठ ने इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्यों एवं कर्मचारिगणों हेतु मातृभाषा में कविता एवं गीत गायन प्रतियोगिता का आनलाइन माध्यम से आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्यों एवं कर्मचारिगणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

उक्त प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी मातृभाषा में कविता पाठ एवं गीत गायन किया वहीं कुछ प्रतिभागियों अपने द्वारा स्वरचित एवं स्वरबद्ध कविता का पाठ कर मातृभाषा दिवस के अवसर पर अपनी प्रतिभा को सभी के सम्मुख रखा। सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी मातृभाषा में प्रस्तुति से मातृभाषा दिवस की सार्थकता को सिद्ध किया।


इस अवसर पर प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु संस्थान के रसायन विभाग के प्रोफेसर नरिंदर सिंह और भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. पुष्पेन्द्र पाल सिंह को आमंत्रित किया था। दोनों परीक्षकों ने अपनी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन से सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

इस प्रतियोगिता में सुश्री शीतल भोला (कनि. सहायक, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग) को प्रथम पुरस्कार, डॉ. हरप्रीत कौर (पुस्तकालय सूचना अधिकारी, केन्द्रीय पुस्तकालय) को द्वितीय पुरस्कार, डॉ. रोहित वाई. शर्मा (सह प्राध्यापक, विदयुत अभियांत्रिकी विभाग) तथा श्री रविंदर कुमार (वरि. सहायक, अनुसंधान एवं विकास अनुभाग) को संयुक्त रुप से तृतीय पुरस्कार, श्री विनय कुमार (केयरटेकर, विद्यार्थी मामले अनुभाग) तथा श्री नरिंदर कुमार (कार्यालय सहायक, कार्य एवं संपदा अनुभाग) को संयुक्त रुप से प्रथम प्रोत्साहन पुरस्कार वहीं श्री विपिन कुमार (लेखा अधिकारी, लेखा अनुभाग) और श्री समनेन्द्र सिंह (कनि. अधीक्षक, भंडार एवं क्रय अनुभाग) को संयुक्त रुप से द्वितीय प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर हिंदी प्रकोष्ठ के संकाय प्रभारी डॉ. अभिषेक तिवारी ने दोनों परीक्षकों का तथा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के हिंदी अनुवादक डॉ. गिरीश प्रमोदराव कठाणे ने किया।