वर्ष-2022
आई.आई.टी. रोपड़ में मातृभाषा दिवस का आयोजन
भाषा प्रभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़, रुपनगर, पंजाब में दिनांक 21 फरवरी, 2022 को मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया।
संस्थान के हिंदी प्रकोष्ठ ने इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्यों एवं कर्मचारिगणों हेतु मातृभाषा में कविता एवं गीत गायन प्रतियोगिता का आनलाइन माध्यम से आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्यों एवं कर्मचारिगणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
उक्त प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी मातृभाषा में कविता पाठ एवं गीत गायन किया वहीं कुछ प्रतिभागियों अपने द्वारा स्वरचित एवं स्वरबद्ध कविता का पाठ कर मातृभाषा दिवस के अवसर पर अपनी प्रतिभा को सभी के सम्मुख रखा। सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी मातृभाषा में प्रस्तुति से मातृभाषा दिवस की सार्थकता को सिद्ध किया।
